जन शिक्षण संस्थान दीक्षांत समारोह गढ़वा (Jan Shikshan Sansthan Skills Convocation Garhwa)
जन शिक्षण संस्थान विकास भारती गढ़वा में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जन शिक्षण संस्थान गढ़वा के द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद सह-समाज सेवी अलखनाथ पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरू होने से पहले दीप प्रज्वलन किया गया ।
जन शिक्षण संस्थान गढ़वा में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के बीच सर्व प्रथम दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने लाइव दिल्ली आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह को देखने के लिए प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहित थे। प्रशिक्षणार्थियों ने लाइव देखने के लिए बहुत सारे प्रशिक्षणार्थियों आए हुए थे। जान शिक्षण संस्थान गढ़वा कार्यालय में आयोजित किया गया।
जन शिक्षण संस्थान गढ़वा निदेशक अनिर्बन राय के द्वारा विषय प्रवेश कराया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि अलख नाथ पांडेय के द्वारा 2021-22 के लाभुकों / प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया । जन शिक्षण संस्थान गढ़वा के कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए अलखनाथ पांडे के द्वारा जीवन संवर्धन में कौशल विकास की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। का संचालन एपीओ राकेश पाठक के द्वारा किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोना सिंह जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जया चौबे, पिंकी कुमारी,करुणा कुमारी, राजकुमारी, अनुकंपा, चमेली कुमारी, रिया चौबे ,शांता कुमारी, करुणा कुमारी, राजकुमार, चांदनी कुमारी आदि लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया । इस मौके पर कार्यक्रम में मिथिलेश रजक, मिथिलेश कुमार सिंह (खरवार), अभिजीत, सत्येंद्र सिन्हा, कृष्णा ठाकुर एवं की महत्वपूर्ण भूमिका रही
jan shikshan sansthan under which ministry
Jan Shikshan Sansthan was consequently transferred from Ministry of Human Resources Development (MHRD) to Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE)
FAQ
Jan Shikshan Sansthan Director
jan shikshan sansthan in hindi